संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।जनपद उन्नाव की तहसील सदर में 13वाॅ राष्ट्रीय मतदाता दिवस जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे की उपस्थिति में मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गयी तथा मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित पोस्टर/स्लोगन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले परिषदीय विद्यालयों के छात्र एवं छात्राओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही नये वोटर्स को इपिक वोटर कार्ड वितरित किये गये।
तहसील परिसर में मतदाता जागरूकता से सम्बन्घित पोस्टर/स्लोगन प्रतियोगिता का अवलोकन करते हुए डीएम ने बच्चों की सराहना व्यक्त की। इसके साथ ही उन्होने मतदाता जागरूकता हेतु बनाये गये सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ली और जनपद के मतदाताओं को जागरूक करने के हेतु हस्ताक्षर अभियान में सहभागिता की। इसके अलावा तहसील सभागार में अधिकारियों/कर्मचारियों एवं उपस्थित जन समुदाय को जागरूकता शपथ दिलाई और सम्बोधित करते हुए कहा कि किसी भी लोक तांत्रिक देश में सरकार बनाने में मतदाताओं की सबसे बड़ी और अहम् भूमिका होती है। लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने तथा निष्पक्ष होकर मतदान करने हेतु प्रेरित करने के लिए राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने की शुरूआत 2011 से की गयी है। 18 साल पूरे कर चुके वयस्क युवकों को मतदाता सूची में जोड़ने तथा वोट के प्रति उन्हे जागरूक करना वोटर डे मनाने का मुख्य उद्देश्य होता है। इस वर्ष का राष्ट्रीय मतदाता दिवस श्छवजीपदह सपाम अवजपदहए प् अवजम वित ेनतमश् की थीम पर मनाया गया। हमे संविधान द्वारा वोट डालने का अधिकार दिया गया है लेकिन वोट डालना हम सभी का कर्तव्य है। प्रत्येक निर्वाचन में हम सभी मतदाताओं को बढ़-चढ कर हिस्सा लेना चाहिए। वोट ही एक मात्र ऐसा हथियार है जिससे हम अपने मन पसन्द जन प्रतिनिधि को चुन कर लोकतन्त्र को मजबूत बना सकते है। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने कहा कि वोट का अधिकार हम सबका अधिकार है। इस अधिकार का प्रयोग करते हुए हम सभी को निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा आदि से ऊपर उठकर बिना किसी प्रलोभन के मतदान करना चाहिए।