संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव। उन्नाव की दही थाना पुलिस और स्वाट टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है।चेकिंग के दौरान पुलिस ने जैसे ही एक संदिग्ध कार को पूछताछ के लिए रोकने की कोशिश की तो उसमें सवार आरोपी भागने लगे।पुलिस ने पीछा कर तीन आरोपियों को पकड़ लिया जबकि 2 आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी तो उनके पास से मंदिरों से चोरी किए गए 31 घंटे, तीन तमंचे कई कारतूस और कार बरामद हुई।
दरअसल, उन्नाव जिले में बीते दिनों आए दिन मंदिरों से घंटा चोरी होने की घटनाओं ने पुलिस के लिए चुनौती खड़ी कर दी थी।इसके बाद से पुलिस घंटा चोरों की तेजी से तलाश कर रही थी। लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल रही थी। वहीं कल देर रात उन्नाव शहर के सेल्फी प्वाइंट के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी।इसी दौरान पुलिस ने एक सफेद रंग की कार को रोकने का प्रयास किया।