रामसनेहीघाट बाराबंकी।
बुजुर्ग महिलाओं की गला दबाकर उनके साथ रेप करने वाला पुलिस के लिए चुनौती बना नवयुवक सोमवार की रात पकड़े जाने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली ।
विदित हो कि स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत 17 दिसंबर व 19 दिसंबर को विभिन्न 2 गांव में शौच के लिए गई दो बुजुर्ग महिलाओं की हत्या हो गई थी उनके शव अर्धनग्न मिलने पर उनके साथ दुराचार की भी आशंका व्यक्ति की गई थी हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि तो नहीं हुई थी लेकिन उसकी स्लाइड बनाकर जांच के लिए भेज दी गई थी। दो बुजुर्ग महिलाओं की हत्या के बाद जहां क्षेत्र में सनसनी मच गई थी वही पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण सिंह व पुलिस उपाधीक्षक हर्षित चौहान लगातार करीब दो दर्जन पुलिसकर्मियों के साथ हत्या का खुलासा करने के लिए रात दिन जंगल और गांव की खाक छान रहे थे । हालांकि इस बीच उन्हें हत्यारा तो नहीं मिला लेकिन दयाराम पुरवा के निकट एक बुजुर्ग महिला पर हमला करते समय उसकी नातिन द्वारा बनाया गया वीडियो पुलिस के हाथ जरूर लग गया था । इसी वीडियो के फोटो के आधार पर पुलिस जगह जगह हत्यारे के पोस्टर लगाकर इसकी सूचना देने पर 25 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा भी की थी । लगातार पुलिस की सक्रियता के चलते हत्यारा गैर जनपद में अपना शिकार ढूंढने लगा । जहां पर उसे एक महिला पर हमला करते समय ग्रामीणों ने पकड़ कर मवई पुलिस के हवाले कर दिया। संदिग्ध के पकड़े जाने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने अयोध्या जनपद के पुलिस अधीक्षक से वार्ता करके पकड़े गए व्यक्ति को रामसनेहीघाट थाने ले आए । सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए व्यक्ति की पहचान जनपद के मवई थाना क्षेत्र अंतर्गत सडवा गांव निवासी 18 वर्षीय अमरेंद्र पुत्र सालिकराम के रूप में हुई । अमरेंद्र ने दोनों गांव में पुलिस के आगे आगे चलकर घटनास्थल के बारे में बताया यही नहीं उसने दयाराम पुरवा में भी घटनास्थल दिखाया यहां पर हत्यारे का शिकार बनने से बची बुजुर्ग महिला के साथ ही उसकी पोती ने उसकी शिनाख्त की । हत्याओं तथा हत्यारे की पुष्टि होने के बाद स्थानीय पुलिस ने अमरेंद्र को मवई पुलिस के हवाले कर दिया ।
कमजोर होने के कारण बुजुर्ग महिलाओं की हत्या करके उनके साथ करता था रेप
सूत्र बताते हैं कि अमरेंद्र कुछ दिनों पूर्व सूरत गया था। अमरेंद्र के साथियों के मुताबिक अमरेंद्र अपने मोबाइल पर अक्सर बुजुर्ग महिलाओं के साथ रेप कैसे करें इस तरह के पोर्न वीडियो देखा करता था। वहां से 3 दिसंबर की रात वह वापस गांव लौटा गांव लौटने के बाद उसने सबसे पहले दयाराम पुरवा में एक बुजुर्ग महिला को शिकार बनाना चाहा परंतु उसकी पोती द्वारा हल्ला मचाने पर वह वहां से भाग खड़ा हुआ था उसके बाद उसने 17 दिसंबर को इब्राहिमाबाद में उसके बाद 29 दिसंबर को ठठरहा की बुजुर्ग महिलाओं की हत्या करने के बाद उनके साथ रेप किया था।
रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र में बुजुर्ग महिलाओं की हत्या करके उनके साथ रेप करके तहलका मचाने वाला अमरेंद्र सोमवार की शाम करीब 4:30 बजे अयोध्या जनपद के हुनहुना गांव निवासी ननकई पत्नी नन्हे जोकि अपने परिवार की बहू तथा गांव की एक अन्य महिला के साथ गांव के बाहर खेत में जानवर के लिए घास काटने गई थी उसे अमरेंद्र पकड़कर गांव के ही वसीम के सरसों के खेत में पकड़ कर ले जाने लगा उसने महिला के मुंह में खेत की मिट्टी भरने के साथ ही उसे निर्वस्त्र कर दिया इसी बीच थोड़ी दूर पर घास छील रही उसकी बहू चीख की आवाज पर सरसों के खेत की ओर चिल्लाते हुए दौड़ पड़ी। दूसरी महिला को देख अमरेंद्र ननकई को छोड़कर पास ही दूसरे गन्ने के खेत में घुस गया। महिला के चिल्लाने पर आसपास के लोग दौड़ पड़े और उसे गन्ने के खेत में ही चारों ओर से घेर लिया और उसकी सूचना पुलिस को दी अपने को घिरता देख अमरेंद्र खेत से निकलकर नहर की ओर भागा इसी बीच स्लिप होकर गिर गया और पीछे से आ रहे ग्रामीणों ने उसे दबोच लिया। घटना की सूचना पर मवई थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई ग्रामीणों ने अमरेंद्र को पुलिस के हवाले कर दिया।
स्थानीय नागरिकों ने पुलिस अधिकारियों को पुरस्कृत किए जाने की की मांग
एक माह में दो बुजुर्ग महिलाओं के साथ हत्या तथा उनके साथ कुकर्म करने वाले नवयुवक की गिरफ्तारी के बाद स्थानीय नागरिकों ने पुलिस के उच्चाधिकारियों से पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किए जाने की मांग की है नागरिकों के मुताबिक लगातार सर्दी के दिनों में रात दिन कांबिंग करके पुलिस द्वारा इतना दबाव बना दिया गया था कि हत्यारा इस क्षेत्र को छोड़कर दूसरे क्षेत्र में अपना शिकार ढूंढने लगा था।