संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।बीते बुधवार को थाना गंगाघाट क्षेत्र के अंतर्गत ट्रांस गंगा सिटी में मेरठ निवासी अमित कुमार की जुनेजा कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा कार्य कराया जा रहा था जिसमें चौकीदारी कर रहे रामकिशोर पुत्र होरीलाल निवासी ग्राम मूरतखेड़ा को 5 बदमाशों के द्वारा बंधक बनाकर जेसीबी की लूट की गई थी। रात के करीब 11:45 बजे चौकीदार रामकिशोर द्वारा पुलिस को सूचना दी कि अज्ञात लोग मुझे बंधक बनाकर फर्म में खड़ी जेसीबी यूपी15 ईटी 2551 को ले कर चले गए। फर्म सुपरवाइजर अनुज कुमार के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना गंगाघाट मुकदमा पंजीकृत किया गया था । क्योंकि यह 2 दिनों में लगातार दूसरी लूट की घटना थी। जिसने पुलिस प्रशासन की नींद हराम कर दी। नगर से लेकर जनपद के आला अधिकारी इस लूट को लेकर काफी चिंतित दिखे।
जिस पर दिनांक 21.01.2023 को प्रभारी निरीक्षक गंगाघाट अवनीश कुमार सिंह मय हमराह फोर्स , स्वाट/सर्विलांस टीम के साथ पूरे एक्शन में दिखे और जिनके कुशल नेतृत्व में शिवमोहन राजपूत पुत्र नोखे लाल उम्र 30 वर्ष नि0ग्राम उमेश खेडा बंधवा थाना माखी जनपद उन्नाव , नीरज यादव पुत्र श्री पाल यादव उम्र करीब 28 वर्ष निवासी मिर्जापुर सुमारी थाना पुरवा जनपद उन्नाव , मोहित सिंह उर्फ छोटू पुत्र उदय भान उम्र 20 वर्ष निवासी परियर थाना सफीपुर जनपद उन्नाव , रोहित कश्यप पुत्र भगवान दीन उम्र 18 वर्ष निवासी परियर थाना सफीपुर जनपद उन्नाव , दुर्गेश कश्यप पुत्र मिजाजी उम्र 22 वर्ष निवासी परियर थाना सफीपुर जनपद उन्नाव को लूटी गई जे0सी0बी0 नंबर UP15ET2510 व 01 मोबाइल की-पैड व 02 तमंचा .315 बोर व 04 जिंदा कारतूस व घटना में प्रयुक्त 02 मो0साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया ।
पकड़े गए जेसीबी चालक ने बताया
जेसीबी चालक शिवमोहन राजपूत ने पूंछतांछ पर बताया कि प्लांट का कार्य लगभग पूर्ण होने वाला था, प्लांट का कहीं और सिफ्ट होने वाला था जिसके कारण हम लोगो की नियत खराब हो गई और बाहर का आदमी होने के कारण हम लोगों ने जेसीबी को लूट लिया था और आज बेंचने हेतु ले जा रहे थे तभी पकडे गये ।