संवाददाता इरफान कुरैशी।।
लखनऊ पुलिस कमिश्नर एस बी शिरडकर द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों की धर पकड़ में हसनगंज पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ (मध्य) क्षेत्र में दिनांक 22,1,23,,को नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर नशीला पदार्थ खिलाकर शारीरिक संबंध बनाने व वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने वाला वांछित अभियुक्त सोमिल चौधरी पुत्र संजय कुमार नि0 ग्राम बुड्हानपुर जरवल बड़ौली थाना कैसरगंज जिला बहराइच हालपता किराये का मकान बंदी माता मन्दिर के पास थाना हसनगंज लखनऊ उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार किया।स0,006,23 धारा,328,376,354घ/506, भादवि, पास्को एक्ट व 66/67, आईटी एक्ट पंजीकृत किया। थाना प्रभारी अतुल कुमार श्रीवास्तव लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस्ते नजर आ रहे हैं। ज्ञातव है कि जब से वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराधीयों के धर पकड़ अभियान चलाया है। तब से स्थानीय पुलिस भी सक्रिय दिख रही है। और लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रही है।
इसी क्राइम में (मध्य) पुलिस आयुक्त, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की पुलिस टीम लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना हसनगंज प्रभारी निरीक्षण अतुल कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम को हाथ लगी बड़ी सफ़लता। अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई।