संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।बुधवार को सायंकाल उन्नाव एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना ने बैराज चौकी का औचक निरीक्षण किया। एसपी को बिना सूचना के देख चौकी में मौजूद पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान उन्होंने चौकी पर मौजूद दस्तावेजों की जांच की। मंगलवार को हुई लूट की घटना को लेकर उन्होंने चौकी इंचार्ज से जवाब तलब किया और साथ ही दिशा निर्देश दिए कि इस तरह की घटनाएं भविष्य में ना हो इसके लिए पूर्ण रूप से सजग रहें। अपने आला अधिकारी के सख्त रवैया को देखते हुए पुलिस कर्मियों में अफरा तफरी मची रही। इस बीच उन्होंने पुलिस कर्मियों को कानून व्यवस्था को सही तरीके से चलाने के लिए दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि रात के समय जो भी व्यक्ति संदिग्ध मिले उनकी सघन चेकिंग की जाए और साथ ही साथ रात्रि गश्त ज्यादा से ज्यादा की जाए।संदिग्धों की सघन चेकिंग की जाये, इसके साथ ही रात्रि गश्त की कार्यवाही पूरी कर्मठता के साथ की जाए। जिससे रात्रि में होने वाली घटनाओं पर पूर्णता अंकुश लगाया जा सके। इसके साथ ही आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जाये। उन्होंने बताया कि जनता की अपेक्षा पुलिस से काफी अधिक रहती है इसलिए उनके मापदंडों पर खरा उतरने की जिम्मेदारी हम सभी पर हैं।