संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार एवं निदेशक महिला कल्याण उत्तर प्रदेश के द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य पर जनपद में 18 जनवरी 2023 से 24 जनवरी 2023 तक बालिकाओं को महत्व देने वाली गतिविधियों का आयोजन करने हेतु तिथिवार कार्ययोजना प्रेषित की गई है, जिसके अंतर्गत 18 जनवरी 2023 को हस्ताक्षर अभियान एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम, 19 जनवरी 2023 को विशेष ग्राम सभा/महिला सभा पर सीएसआर बाल संरक्षण एवं बालिकाओं के मध्य कौशल विकास जागरूकता कार्यक्रम व प्रत्येक गृहों/सार्वजनिक भवन/पंचायत कार्यालयों पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्टीकर चस्पा करना, 20 जनवरी 2023 को विभिन्न विद्यालयों की बालिकाओं की प्रभात फेरी/रैली व पोस्टर स्लोगन, मैच मेकिंग, खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन, 23 जनवरी 2023 को बाल विवाह समाप्त करने की दिशा में धार्मिक गुरुओं/सामुदायिक जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक/संवेदीकरण कार्यक्रम व स्वास्थ्य पोषण व पीसीपीएनडीटी एक्ट एमपीटी एक्ट संबंधी जागरूकता कार्यक्रम एवं 24 जनवरी 2023 को समापन समारोह पर खेल, शिक्षा, खेलकूद, पोस्टर, स्लोगन, पेंटिंग, समाज कल्याण के क्षेत्र में बालिका चैंपियन विभिन्न बोर्डों के माध्यम से कक्षा 10 एवं 12वीं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली मेधावी छात्राओं को पुरस्कृत सम्मानित करने के साथ ही वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुक्रम में आज दिनांक 18 जनवरी 2023 को कलेक्ट्रेट भवन में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे एवं विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज द्वारा शपथ दिलाकर हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया गया।हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी न्यायायिक, जिला विकास अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सहायक आयुक्त खाद्य एवं समस्त कार्यालयों के अधिकारी कर्मचारी एवं आम जनमानस द्वारा प्रतिभाग किया गया।