संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अखिलेश कुमार अग्निहोत्री ने बताया है कि मंगलवार 17जनवरी को दोपहर 12.00 बजे विपणन विकास सहायता कार्यक्रय (एस0सी0एस0पी) के अन्तर्गत डा0 नसीम कॉलेज, कृष्णापुरम, कटरी पीपर खेडा, जनपद उन्नाव में उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया रहा है।
उन्होंने बताया है कि जिसमें विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना तथा अन्य विभागों के विभागाध्यक्षों द्वारा उनके विभाग में संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी जायेगी। बेरोजगार नवयुवक एवं उद्यम स्थापना में रूचि रखने वाले क्रियाशील व्यक्ति जागरूकता शिविर में उपस्थिति होकर योजना की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।