संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव। विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश विधान परिषद कानपुर खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन 2023 को सकुशल संपन्न कराने हेतु नियुक्त किये गये मास्टर ट्रेनर्स का प्रथम प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण में सहायक अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग इ० जयसिंह एवं जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ देवेश सचान द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में सभी मास्टर ट्रेनर्स को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को भलीभाॅति जान ले ताकि निर्वाचन पूर्ण कराने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो। उन्होने सभी मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण/निर्वाचन प्रक्रिया को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए, और कहा कि किसी भी जानकारी के लिए प्रशिक्षण प्रभारी/टीम से कभी भी संपर्क किया जा सकता है। उन्होने कहा कि मतदान कार्मिकों प्रशिक्षण देते समय मतदान प्रक्रिया की विधि से भलीभाॅति अवगत करा दिया जाए, ताकि मतदान के दौरान पीठासीन अधिकारी मतदाताओं को सही विधि से मतदान करवाने में मदद कर सकें।