संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव/बांगरमऊ। क्षेत्रीय विधायक श्रीकांत कटियार द्वारा ब्लॉक रोड के पास लाइफ सपोर्ट जांच केंद्र का फीता काटकर भव्य शुभारंभ किया इस जांच केंद्र में 4G कलर ड्रॉपलर अल्ट्रासाउंड डिजिटल एक्सरे पैथोलॉजी एवं इसीजी की व्यवस्था उपलब्ध है इस मौके क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि अभी तक हमारे बांगरमऊ में कोई भी ISO 09001/2015 प्रमाणित लैब न होने के कारण लोगों काफी कठनाइयों का सामना कर शहर कानपुर लखनऊ उन्नाव दौड़ना पड़ता था इस लैब के खुल जाने अब बांगरमऊ क्षेत्र के लोगों को जांच के लिए नगर के बाहर नही जाना पड़ेगा ।
इस मौके पर विधायक श्रीकांत कटियार , पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष इजहार खान , पूर्व सभासद छोटे , डॉक्टर वसीक अली , सैयद शकील अहमद ,विपिन कटियार ,सहित नगर के सम्मानित लोग उपस्थित रहे ।