संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।जनपद के दही थाना क्षेत्र के अंतर्गत ओरहर स्थित शाखों देवी मंदिर से लाखो के क़ीमती पीतल के घंटे हुवे चोरी जब सुबह हुई तो वहां आसपास के लोग मंदिर में दर्शन करने मंदिर गए तो वहां के पुजारी और उपस्थित लोगों ने सभी को बताया कि मंदिर में बंधे घंटे लाखों रुपए कीमत के थे जो कि आज रात चोरों ने मंदिर के घंटो को निशाना बनाया और अंततः मंदिर में बंधे सारे घंटे चोरों ने पार कर दिए वहां पर उपस्थित लोगो से बात करने पर पता चला कि मंदिर में बंधे घंटे करीब 6-7 कुंतल वजन के थे सभी पीतल के घंटे शातिर चोरों ने रातो रात पार कर दिए। जिससे आसपास के लोगों में मंदिर के घंटे चोरी होने से चर्चा का विषय बना हुआ है चोरी की दहशत से लोगों में भय का माहौल व्याप्त है अब वह शातिर चोर किस चीज को निशाना बनाते हैं लोगों में भय उत्पन्न है।
अभी तक पुलिस के हाथ खाली है चोरों का पता लगाने पुलिस तहकीकात कर रही है।