जिला संवाददाता देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।थाना बेहटा मुजावर पुलिस द्वारा 05-05 हजार रुपये के दो इनामिया वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 15.10.2023 को वादी मुकदमा चन्दन लाल पुत्र सूरजबली निवासी ग्राम अल्लीपुर टंडवा थाना कासिमपुर जनपद हरदोई द्वारा उनके पुत्र मंजेश कुमार को ससुरालीजनों द्वारा दुष्प्रेरित करने पर आत्महत्या कर लेने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 207/2023 धारा 306 भादवि का 1. बिट्टो पत्नी मंजेश कुमार, 2. जगुन्नाथ उर्फ रघुनाथ पुत्र मुल्ला, 3. सुनीता पत्नी जगुनाथ उर्फ रघुनाथ, 4. दन्तू उर्फ मनोज पुत्र जगुन्नाथ उर्फ रघुनाथ, 5. रामबालक पुत्र जगुन्नाथ उर्फ रघुनाथ, 6. छोटू उर्फ छोटेलाल पुत्र जगुन्नाथ उर्फ रघुनाथ निवासी गण ग्राम गौरिया कला थाना बेहटा मुजावर जिला उन्नाव के विरुद्ध पंजीकृत हुआ। विवेचना के दौरान अभियुक्तगण 1. बिट्टो पत्नी मंजेश कुमार, 2. सुनीता पत्नी जगुनाथ उर्फ रघुनाथ, 3. रामबालक पुत्र जगुन्नाथ उर्फ रघुनाथ, 4. छोटू उर्फ छोटेलाल पुत्र जगुन्नाथ उर्फ रघुनाथ निवासी गण ग्राम गौरिया कला थाना बेहटा मुजावर जिला उन्नाव को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। परन्तु अभियुक्तगण 1. जगुन्नाथ उर्फ रघुनाथ पुत्र मुल्ला, 2. दन्तू उर्फ मनोज पुत्र जगुन्नाथ उर्फ रघुनाथ निवासीगण ग्राम गौरिया कलां थाना बेहटा मुजावर जनपद उन्नाव गिरफ्तारी से बचकर लगातार फरार चल रहे थे। जिनके विरुद्ध NBW दिनांक 17.01.2024 को तथा 82 सीआरपीसी दिनांक 29.05.2024 को प्राप्त किया गया तथा गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयाश जारी थे। वांछित अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु जनता का सहयोग प्राप्त करने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 5-5 हजार रुपए प्रत्येक पर ईनाम घोषित किया गया। गिरफ्तारी के प्रयासों के क्रम में दिनांक 24.12.2024 को दोनों वांछित अभियुक्तगणों को थाना क्षेत्र के पतेली पुल चौराहे से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।