ब्यूरो ऋषभ तिवारी
उन्नाव।। शहीदे वतन चन्द्रशेखर आजाद के 119 वें जन्मदिवस के अवसर पर ग्राम बदरका में 6, 7 एवं 8 जनवरी 2025 को आयोजित किये जाने वाले समारोह/शहीद मेले की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में जिलाधिकारी गौरांग राठी की अध्यक्षता में मेला आयोजक समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि त्रिदिवसीय शहीद मेले को चन्द्र शेखर आजाद के वीरोचित त्याग व बलिदान के अनुरूप सजाने/संवारने के लिए ग्राम बदरका में जनपद स्तरीय विकास प्रदर्शनी का आयोजन कर आजाद के जीवन चरित्र तथा केन्द्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जन मानस को लाभान्वित किया जायेगा। इस दौरान ऋण शिविर, दिव्यांग शिविर, सेवायोजन, उद्यान, कृषि, चिकित्सा, पशुपालन, एनआरएलएम, जल जीवन मिशन, सोलर लाइट, उद्योग केन्द्र, समाज कल्याण, नेहरू युवा केन्द्र, जैविक खेती, एफपीओ उत्पाद, मत्स्य विकास, पर्यटन, श्रम कल्याण आदि विभागों के स्टाॅल लगाए जायेगें।
बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वतन्त्रता संग्राम के पुरोधा नरपुंगव शहीदे वतन आजाद जी के जन्मदिवस समारोह को पूरी गरिमा, भव्यता व उत्साह के साथ मनाया जाए। इस सम्बन्ध में समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने विभागों की प्रदर्शनी लगाकर जनसामान्य को लाभान्वित करें। जिला विद्यालय निरीक्षक तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए कि बेसिक व माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों से आजाद के जीवन वृत्त पर आधारित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन कराएं, ताकि बच्चों में देश प्रेम की भावना का संचार हो सके। जिला सूचना अधिकारी सतीश कुमार को निर्देश दिए गए कि मेले में आजाद के जीवन वृत्त पर आधारित संास्कृतिक कार्यक्रम आल्हा गायन/कठपुतली नृत्य/लोक गीत एवं चलचित्र प्रदर्शनी आदि कार्यक्रम कराएं ताकि आम जनमानस भारतीय लोक संस्कृति एवं नैतिक मूल्यों से परिचित हो सके। उन्होंने मेला आयोजन से संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराते हुए बदरका मेला को सकुशल सम्पन्न कराएं।
बैठक में अपर जिलाधिकरी (न्यायिक) विकास कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर क्षितिज द्विवेदी, शहीद चन्द्र शेखर आजाद स्मारक ट्रस्ट समिति के महामंत्री राजेश शुक्ला, ज्ञानेन्द्र सेंगर आदि सदस्यगण एवं डीडीओ संजय पाण्डे, पीडी तेजवंत सिंह सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण आदि मौजूद रहे।