संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव/मियागंज ।भीषण ठंड और पड़ रही धुंध की वजह से लोगों का आवागमन मुश्किल है। वही आज तड़के सुबह उन्नाव से मियागंज की तरफ जा रहा गिट्टी लदा ट्रक अनियंत्रित होकर धुंध और कोहरे की वजह से नहर में पलट गया। कोहरा इतना घना था कि सुबह तड़के ट्रक नहर में पलटा मिला वही आपको बताते चलें कि सड़क पर नहर पुलिया के पास कोई भी डिवाइडर या पुलिया नहीं बना थी। उन्नाव लोक सड़क निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते आए दिन होने वाले हादसों से सबक लेने का काम नहीं करता और बड़े हादसे होने का इंतजार करता रहता है। वहीं पर उन्नाव प्रवर्तन विभाग की भी बड़ी लापरवाही सामने आ रही है कि ओवरलोड वाहन सड़कों पर फर्राटे भर रहे हैं और एआरटीओ उन्नाव को इसकी भनक भी नहीं।
हालांकि ट्रक पलटने वाले हादसे में किसी भी के जानमाल के नुकसान की बात सामने नहीं आई है चालक और परि चालक को मामूली चोटें आई हैं। आसपास के लोगों ने बताया कि पिछले कई वर्षों से नहर पर इसी तरह से आवागमन हो रहा है ना ही नहर पुलिया है ना ही किसी तरह के संकेत का वहां पर बोर्ड लगाया गया है।