संवाददाता इरफान कुरैशी।।
लखनऊ पुलिस कमिश्नर एस बी शिरडकर द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों की धर पकड़ में हजरतगंज पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ (मध्य) क्षेत्र में दिनांक 5,1,23,को वादी रिक्शा चालक संतोष चौहान द्वारा लिखित तहरीरी सूचना दी जिसमें क्राइसट चर्च कालेज के बहार लेटने वाले रिक्शा चालक इमामुल रिक्शा चालक के सर में चोट थी तथा खून बह रहा था जिसे सरकारी अस्पताल भेजा गया। जहां पर उसकी मृत्यु हो गई। रिक्शा चालक शमशेर उर्फ़ छोटे लाल कोरी नि0 ग्राम डालखेडा पो0 गोसाईगंज जिला लखनऊ भाग गया था। थाना स्थानीय पर स0,6,23, धारा,302, भादवि बनाम रिक्शा चालक शमशेर उर्फ़ छोटे लाल पंजीकृत किया गया। विवेचना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हजरतगंज द्वारा की जा रही है। अभियुक्त रिक्शा चालक शमशेर उर्फ़ छोटे लाल कोरी नि0 ग्राम डालखेडा पोस्ट गोसाईगंज थाना गोसाईगंज उम्र 42 वर्ष को बापू भवन के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करके हाथ लगी बड़ी सफलता। ज्ञातव है कि जब से वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराधीयों के धर पकड़ अभियान चलाया है। तब से स्थानीय पुलिस भी सक्रिय दिख रही है। और लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रही है।
इसी क्रम में (मध्य) डीसीपी अपर्णा रजत कौशिक,एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव, एसीपी अरविन्द कुमार वर्मा, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की पुलिस टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना हजरतगंज प्रभारी निरीक्षण अखिलेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई।