संवाददाता इरफान कुरैशी।।
राजधानी लखनऊ पुलिस कमिश्नर एस0 बी0 शिरडकर द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों की धर पकड़ में थाना गोमतीनगर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ के (पूर्वी) इलाक़े थाना गोमतीनगर के अन्तर्गत अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नर द्वारा चलाय जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत आज दिनांक 15,12,22, को नाबालिक किशोरी के पिता राम प्रसाद द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दी गई कि उनकी नाबालिक पुत्री उम्र 13 वर्ष को 23,11,22, की शाम को घर से कहीं चली गई है। इस सूचना पर थाना स्थानीय पर,स0,299,22, धारा,363, भादवि पंजीकृत कर नाबालिक किशोरी की तालाश प्रारम्भ की गयी। नाबालिक किशोरी ग्राम केशवपुर थाना इमलिया सुल्तानपुर जनपद सीतापुर से बरामद किया। नाबालिक किशोरी पीड़िता का बयान के आधार पर अभियोग में धारा,366,376, भादवि व 3/4, पास्को एक्ट की वृद्धि की गई। अभियुक्त प्रेम कुमार पुत्र झगडू नि0 ग्राम केशवपुर थाना इमलिया सुल्तानपुर जनपद सीतापुर का नाम प्रकाश में लाया गया। गिरफ्तार करके सफलता प्राप्त की, ज्ञातव है कि जब से वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराधीयों के धर पकड़ अभियान चलाया है, तब से स्थानीय पुलिस भी सक्रिय दिख रही है, और लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रही है।
इसी क्रम में (पूर्वी) डीसीपी ह्रदेश कुमार, एडीसीपी सैय्यद अली अब्बास, एसीपी विरेन्द्र विक्रम, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की गई टीमें लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रहे हैं।आज थाना गोमतीनगर विस्तार प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार चतुर्वेदी नेतृत्व में पुलिस टीम को हाथ लगी बड़ी सफलता। अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।