
संवाददाता इरफान कुरैशी।।
लखनऊ। पुलिस कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर, द्वारा चलाया जा रहा अभियान में अपराधियों की धरपकड़ में गुडम्बा पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ (उत्तरी) डीसीपी एस एम कासिम आब्दी, एडीसीपी अभिजीत आर शंकर, एसीपी विजय राज सिंह, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार काम कर रही हैं।
इस क्रम में। आज थाना गुडंबा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दिनांक 26,12,22 को सराऺफा व्यापारी अपनी दुकान बंद करके अपने घर दुकान से सोने चांदी के आभूषण व नगदी एक बैंग में लेकर जा रहा था।कि तभी कुछ लोग अज्ञात लुटेरे हवाई फायरिंग करते हुए।सराऺफा व्यापारी से उक्त जेवरात व नगदी से भरा बैग लुट कर फरार हो गये। उक्त घटना के सम्बन्ध में वादी मुकदमा द्वारा थाना गुडंबा पर,स0,532,22, धारा,392, भादवि का अभियोग पंजीकृत कराया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक गुडंबा आलोक कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस टीम को एक के बाद एक सफलता प्राप्त कर रही है।अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नर द्वारा चलाय जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत आज थाना गुडम्बा प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार राय नेतृत्व में पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफ़लता। अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।
