अलीगढ़ । सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को कोतवाली नगर क्षेत्र की घास की मंडी क्षेत्र में कॉफी मशीन फट गई । कॉफी मशीन फटने से दुकान संचालक, ग्राहक समेत 6 लोग घायल हो गए । दुकानदार आसिफ, उसका भतीजा 12 वर्षीय सिराज ग्राहक आकिब निवासी जयगंज, सासनीगेट, फुरकान निवासी घास की मंडी, अफ्फान निवासी सासनीगेट समेत छह लोग घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहा से सभी को जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया । जिसमे दुकान संचालक का भतीजा 12 वर्षीय सिराज की हालत अधिक गंभीर बताई जा रही है ।
वही सीओ प्रथम अशोक कुमार सिंह ने बताया कि हादसा कॉफी मशीन के फट जाने से बताया जा रहा है। इसकी गहनता से जांच की जा रही है। घायलों का उपचार जारी है।