कानपुर । हरजेंदरनगर में गुरुवार दोपहर को एक विधि की छात्रा रजनी ने छत से कूदकर जान दे दी । घटना के बाद से रजनी की मां पिंकी, पिता और छोटा भाई अभिषेक बेसुध हैं। बताया जा रहा है कि छात्रा कूदने से पहले किसी से मोबाईल पर किसी से बात कर रही थी फिर फोन काटने के बाद अचानक वह छत पर गई और छत से कूद गई ।
सूत्रों के मुताबिक मूल रूप से कन्नौज के तिर्वा के सेगरन पुरवा गांव निवासी सुभाष बाथम की बेटी रजनी (24) ब्रह्मानंद कॉलेज से विधि की द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही थी। चार माह पहले ही रजनी चकेरी के हरजेंदरनगर निवासी अजय गुप्ता के मकान में किराये पर रहने आई थी।
मकान मालिक की सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची खून से लथपथ छात्रा को कांशीराम ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां डाक्टर ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जांच पड़ताल कर सारे साक्ष्य एकत्रित कर लिए है । और छात्रा का मोबाइल कब्जे में लिया गया है।
वही जब पुलिस ने छात्रा की माँ को घटना की जानकारी दी तो पहले उन्हें मजाक लगा। जब पुलिस ने बेटी के मकान मालिक से फोन पर बात कराई तब उन्हें घटना का विश्वास हुआ।
वही माँ ने बताया कि गुरुवार सुबह 10 बजे ही उनकी बेटी से फोन पर बात हुई थी। इस पूरी वार्तालाप के दौरान बेटी ने उनकी तबीयत के बारे में पूछा था और उन्होंने बेटी की पढ़ाई के बारे में। उस वक्त भी ऐसा प्रतीत नहीं हुआ कि वह किसी बात से परेशान है।