उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 22 दिसंबर 2022 स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में स्वयं सेवी संस्था ग्रुप एम ने गुरुवार को मेहंदी शाह तकिया( खदरा) में “सफल शुरुआत” कार्यक्रम लॉन्च किया | यह कार्यक्रम संयुक्त रूप से गावी – द वैक्सीन एलायन्स संस्था और हिंदुस्तान यूनीलीवर द्वारा प्रायोजित है | सफल शुरुआत” कार्यक्रम 2 वर्ष से छोटे बच्चों के माता पिता को साबुन से हाथ धोने की आदत को बढ़ावा देने व दो साल तक के बच्चों के माता पिता को टीकाकरण के प्रति जागरूकता के लिए लॉन्च किया गया है |
इस अवसर पर–प्रभारी चिकित्साधिकारी (CHC)खदरा लखनऊ आकाश जी ने फीता काटकर प्रोग्राम को सुरु कराया तथा संस्था की तरफ से एंकर पुनीत कुमार द्विवेदी जी ने कहा कि हर माता पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा स्वस्थ रहे | इसके लिए अभिभावकों को यह बताना बहुत जरूरी है कि बच्चों को संक्रमण, 12 जानलेवा बीमरियों एवं कुपोषण से बचाने के लिए टीकाकरण जरूर कराएं | यह लोगों को निःशुल्क मुहैया कराया जाता है |
इसके साथ ही हाथ धोने की आदत संक्रमण और कुपोषण से बच्चों को बचाती है | साथ ही अगर बच्चे में हाथ धोने की आदत विकसित हो जाए तो बच्चें को डायरिया और निमोनिया जैसी बीमारियों से भी बचा जा सकता है |
इस मौके पर लोगों को टीकाकरण और हाथ धोने के बारे में जागरूक करने के लिए प्रचार प्रसार सामग्री जैसे –
वीडियो ,पेंपलेट आदि का प्रदर्शन और वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम के लांच के मौके पर ग्रुप एम के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर राजीव कुमार , डॉ आकाश प्रभारी चिकित्सा अधिकारी खदरा – सफलता कोच देवेश कुमार और बंदना ,आशा, आंगनवाड़ी तथा अन्य सम्मानित आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – अमित कुमार शुक्ला।।