संवाददाता इरफान कुरैशी।।
लखनऊ। पुलिस कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर, द्वारा चलाया जा रहा अभियान में अपराधियों की धरपकड़ में इटौंजा पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता। (उत्तरी) ,डीसीपी एस एम कासिम आब्दी, एडीसीपी अभिजीत आर शंकर,एसीपी सुश्री नेहा त्रिपाठी,द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार काम कर रही हैं।
इस क्रम में आज थाना इटौंजा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दिनांक 20,12,22 को देखभाल क्षेत्र में करते हुए ग्राम सहादतनगर गढ़ा में मौजूद थे मुखबिर की खास सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति ने मोल्हे यादव के ग्राम सहादतनगर गढ़ा स्थित खेत में लगे शीशम के हरे भरे पेड़ो को मोल्हे यादव उपरोक्त से खरीद कर कटवाये है। और आज उन लकडियो को बेचने कहीं ले जाने वाला है। यदि जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर थाना इटौंजा प्रभारी तेज तर्रार रविन्द्र कुमार ने पुलिस टीम गठित कर विश्वास कर बताये गये स्थान पर पहुंचे तो जलौनी हरी शीशम की कटी लकड़ियां इकट्ठा करने वाले व्यक्ति को पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्ति से उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम चन्द्रशेखर यादव पुत्र सियाराम यादव नि0 बगहा पुरवा थाना इटौंजा लखनऊ उम्र 46 वर्ष बताया। पूछताछ करने पर साहब शीशम की इन 11 पेड़ों को मैंने ग्राम बगहा का पुरवा मेरे ही गांव के रहने वाले चाचा मोल्हे यादव से मैंने खरीद कर कटवाया है। उपरोक्त को कारण बताते हुए गिरफ्तार किया।स0,382,22, धारा,4/10, पंजीकृत किया।गिरफ्तार कर बड़ी हाथ लगी सफ़लता।अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिये।लखनऊ पुलिस कमिश्नर द्वारा चलाय जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत आज थाना इटौंजा प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार नेतृत्व में पुलिस टीम को बड़ी हाथ लगी सफ़लता। अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।