संवाददाता इरफान कुरैशी
लखनऊ पुलिस आयुक्त एस0बी0 शिरडकर द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों की धर पकड़ में सरोजनीनगर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ (मध्य) क्षेत्र में थाना सरोजनीनगर ने आज दिनांक 21,12,22, को थाना स्थानीय पर स0,0561,22, धारा,380, भादवि में अज्ञात चोरों द्वारा गिदनखेडा के पास स्थित कामला पसंद फैक्ट्री के गोदाम से की चोरी कर लिया था। अज्ञात अभियुक्तो की पतारसी सुरागरसी व साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए। मुखबिर खास सूचना मिली रामनगर पुलिया से थोड़ा पहले चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर अभियुक्त क्रमश 1 पंकज कुमार उर्फ गुलाबी पुत्र ओमप्रकाश ग्राम भटनी थाना संग्रामगढ़ जिला प्रतापगढ़ हाल पता किराये के मकान में अटपट गिन्दनखेडा थाना सरोजनीनगर लखनऊ 2 पिंकू कुमार पुत्र राजाराम नि0 ग्राम किटवाखेडा थाना कासिमपुर तहसील संडीला जनपद हरदोई हाल पता।किराये का मकान विनय कुमार ग्राम बेहटवा थाना सरोजनीनगर लखनऊ को समय 10,50 बजे हिरासत में लिया। गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की है। इसी क्रम में(मध्य) डीसीपी राहुल राज, एडीसीपी मनीषा सिंह,एसीपी विनय कुमार द्विवेदी, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की पुलिस टीम लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना सरोजनीनगर प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार आर्य,के नेतृत्व में पुलिस टीम को हाथ लगी सफलता। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।