संवाददाता इरफान कुरैशी
लखनऊ कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर दिशा निर्देश द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों की धर पकड़ में थाना दुबग्गा पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ के (पश्चिमी) क्षेत्र के थाना दुबग्गा के अन्तर्गत अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नर द्वारा चलाय जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत आज दिनांक 16,12,22 को दुबग्गा चौराहे कानपुर रोड़ पर मामूर थे कि मुखबिर खास सूचना पर कि जिस मोटरसाइकिल से दो लड़कों द्वारा कानपुर बाईपास से एक एक मोटरसाइकिल छीना था। वहीं लड़के मोटरसाइकिल से। सब्जी मंडी गेट के पास खड़े है। मुखबिर की सूचना विश्वास कर। थाना प्रभारी निरीक्षक सुखवीर सिंह ने पुलिस टीम गठित किया। बताये स्थान की तरफ आये गेट नं0 4 बताया जो लड़का अपाचे मोटरसाइकिल नं0 यूपी 32 एमएक्स 5494 में बैठे हैं। थाना प्रभारी सुखबीर सिंह हम पुलिस टीम के साथ अपने आप को छिपते छिपाते उसके नजदीक पहुंच कर एक बारगी दबिश देकर घेरघारकर मोटरसाइकिल पर बैठे हुए व्यक्ति पकड़ लिया।उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम मो अनीस पुत्र रईश उम्र 22 वर्ष नि0 मल्लू की गढ़ैया कैंप बेल वजीर बाग थाना सहादतग॑ज जनपद लखनऊ बताया। जामा तलाशी में एक लुटा हुआ मोबाइल फोन टच स्क्रीन बरामद हुआ।स0,256,22, धारा 392,411, भादवि पंजीकृत किया।
इस क्रम (पश्चिमी) में,डीसीपी डा0एस0 चन्नप्पा,एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिंह,एसीपी, दिलीप कुमार सिंह, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियों को धरपकड़ कर रही हैं। आज थाना दुबग्गा प्रभारी निरीक्षक सुखबीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता। अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।