उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में पी० डी० जैन इंटर कॉलेज टिकैतनगर की स्काउट गाइड टीम ने मसौली में होने वाली स्काउट/गाइड जनपदीय रैली में A ग्रेड प्राप्त करके स्वर्णिम अक्षरों में रचा इतिहास। पूरी स्काउट गाइड टीम के साथ साथ उनके ट्रेनर रवि मौर्य और अजय कुमार अनुष्का सिंह जी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं जिनकी मेहनत के बदौलत यह कारनामा कर दिखाया पूरी टीम ने।
A.L.T श्रीमती केसरी मिश्रा जी ने कहा की बच्चों के ट्रेनर रवि मौर्य जी, गाइड कैप्टन अनुष्का और स्काउट लीडर अजय कुमार तीनों ने बहुत मेहनत करके मुकाम हासिल किया है इन तीनों को बहुत बहुत शुभकामनाएं । विद्यालय मे पुरस्कार वितरण मे पी०डी० जैन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार मिश्रा, द्विवेदी सर जी , नाजिम सर , हिमांशी अवस्थी मैम जी , धीमान सर, शिवकुमार गुप्ता सर , आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – अमित कुमार शुक्ला