प्रयागराज । शनिवार सुबह जौनपुर के परमलपुर में कांति देवी पब्लिक स्कूल की बस टूर से वापस लौट रही थी सैदाबाद के भेस्की गांव के पास अचानक बस के सामने बाइक सवार आ गया। उसे बचाने के लिए ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिए। स्थानीय लोगों ने बताया कि बस की स्पीड ज्यादा थी, ऐसे में ब्रेक लगाते ही बस पलट गई। हादसे में बस के शीशे टूट गए।
सूत्रों के मुताबिक बस में कुल 83 लोग सवार थे। इसमें इसमें 75 छात्र छात्राएं, आठ स्कूल के स्टाफ शामिल थे। 25 बच्चे घायल हुए जिनमें दो की मौत हो गई। तीन की अभी हालत गंभीर बनी हुई है। इसमें आठ बच्चे एक ही गांव परमालपुर के रहने वाले हैं।
घटनास्थल के लोगो ने बस को किसी तरह से सीधा किया। हादसे के बाद बच्चे डरे-सहमे दिखाई दिए।
वही पर खड़े हुए व्यक्ति ने बताया कि मैं चीखने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचा। और देखा तो बच्चों से भरी बस पलटी थी। वो सब चिल्ला रहे थे। और देखते-देखते आस-पास के लोग मौके पर आ गए।
फिर पुलिस को सूचना दी गई। हम लोगों ने बस के शीशे तोड़कर बच्चों को बाहर निकला।