संवाददाता इरफान कुरैशी
लखनऊ। पुलिस कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर, द्वारा चलाया जा रहा अभियान में अपराधियों की धरपकड़ में गुडम्बा पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ (उत्तरी) डीसीपी एस एम कासिम आब्दी, एडीसीपी अभिजीत आर शंकर, एसीपी विजय राज सिंह, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार काम कर रही हैं।
इस क्रम में। आज थाना गुडंबा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दिनांक 16,12,22 को थाना गुडंबा पुलिस व क्राईम टीम पुलिस द्वारा 1 शातिर लुटेरा गिरफ्तार किया। थाना स्थानीय पर स0,488,22, धारा,392,411,भादवि से सम्बन्धित जिसके कब्जे से लुटे गये,1 मोबाइल सैमसंग व 2500,रु नगद व 1 देशी तमंचा नाजायज 12 बोर 2 जिन्दा कारतूस 12 बोर व घटना में प्रयुक्त 1 मोटरसाइकिल अपाचे बरामद हुआ। पकड़े गये व्यक्ति से उसका नाम पूछा गया तो उसने अपना नाम जवाब अंसारी पुत्र सलीम अंसारी हालपता ललिता पार्क रमेश पाक थाना सकतपुर दिल्ली मूल पता उम्र 34 वर्ष बताया। अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नर द्वारा धरपकड़ अभियान के तहत आज थाना गुडम्बा प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार राय नेतृत्व में पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफ़लता। अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।