संवाददाता इरफान कुरेशी
लखनऊ पुलिस कमिश्नर एस0 बी0 शिरडकर द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों की धर पकड़ में थाना सुशान्तगोल्फ सिटी पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता।राजधानी लखनऊ के (दक्षिणी) क्षेत्र के थाना सुशान्तगोल्फ सिटी के अन्तर्गत अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नर द्वारा चलाय जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत आज दिनांक 16,12,22,को थाना सुशांत गोल्फ सिटी व सर्विलांस टीम ने सीसीटीवी फुटेज प्राप्त विवरण से मुकदमा उपरोक्त्त में चोरी करने वाले अभियुक्त इम्तियाज पुत्र वारिस नि0 कटरी पीपलखेड़ा गंगानगर शुक्लागंज थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव व घटना में प्रयुक्त वाहन स0, यूपी 78 ई डब्ल्यू 3364 का नाम प्रकाश में आया जिसे अभियुक्त के ग्राम कटरी पीपलखेड़ा गंगानगर शुक्लागंज थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव से पकड़ा गया। पकड़े गये व्यक्ति के पास से 4 जेवरात पीले धातु के चेन 1 जोड़ी कान के झुमके नेकलेस मय लाकेट 1 कंगन 1500 रु नगद 1 घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद हुआ। जेवरात मूल्य 10 लाख रुपये है। थाना स्थानीय पर पंजीकृत स0,637,22, धारा,379, 411 भादवि पंजीकृत किया। थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र गिरी ने थाना की कमान संभाली है। वहीं पुलिस टीम को एक के बाद एक सफलता प्राप्त कर रही है। इसी क्रम में ,डीसीपी राहुल राज, एडीसीपी मनीषा सिंह, एसीपी सुश्री स्वाती चौधरी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियों को धरपकड़ कर रही हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र गिरी के नेतृत्व में पुलिस टीम को हाथ लगी सफलता। अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।