संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग तथा प्रशिक्षण एवं सेवायोजन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जनपद स्तरीय वृहद रोजगार मेला एवं नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन दयानन्द दीनानाथ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलाजी , चमरौली , नवाबगंज में किया गया।रोजगार मेले में कौशल विकास मिशन , औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षित और सेवायोजन विभाग में पंजीकृत जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से 4000 से अधिक युवक / युवतियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। वृहद रोजगार मेले का शुभारम्भ ,सदर विधायक
पंकज गुप्ता , मोहान विधायक बृजेश रावत एवं जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया।इस द्वारा सदर विधायक एवं विधायक मोहान ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को जीवन की नई शुरूवात करने एवं रोजगार प्राप्त होने की शुभकामनाएं व्यक्त कीं।जिलाधिकारी ने जनपद में आयोजित रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को साक्षात्कार में उपस्थित होने एवं उसमें चयनित होने की शुभकामनाएं दीं।विधायक राजबहादुर सिंह चंदेल ने भी नवचयनित अभ्यर्थियों को अपना शुभाशीष प्रदान किया।
कार्यक्रम के समापन में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रतिभागियों को नौकरी प्राप्त करने एवं उन्हें कुशलतापूर्वक जीवन में उतारने के गुण समझाये गए तथा साक्षात्कार द्वारा चयनित 50 से अधिक प्रतिभागियों को आफॅर लेटर वितरित किए गए।रोजगार मेले में कुल 1200 से अधिक प्रतिभागियों को कम्पनियों द्वारा चयनित किया गया। रोजगार मेले में कानपुर , नोएडा , गुजरात , बंगलौर एवं लखनऊ व उन्नाव की कुल 54 प्रतिष्ठित कम्पनियों के सेवायोजकों द्वारा 3500 से अधिक रिक्तियों सहित प्रतिभाग किया गया।