मेरठ। सूत्रों के मुताबिक बाईपास में स्थित कालका डेंटल कॉलेज में छात्र यश रोर ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि छात्र अमन कुमार, हनी चौधरी ,अरुण व अन्य छात्र हनुमान चालीसा पढ़ कर क्लास में आए तभी कॉलेज के छात्र शाहनवाज, राहुल चौधरी व बिलाल अपने कुछ साथियों के साथ आया और मारपीट अभद्र व्यवहार करने लगा और गाली गलौज करने लगा । यश की तहरीर के बाद परतापुर पुलिस पहुंची । और शिक्षण संस्थान में पुलिस तैनात कर दी गई है
सूत्रों के मुताबिक घटना के बाद छात्रों में रोष है कुछ छात्र मामले को बढ़ता देख छुट्टी लेकर चले गए और वही इंस्पेक्टर रामफल सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है जांच कर कार्रवाई की जाएगी संस्थान प्रबंधन का कहना है कि कुछ छात्रों ने हनुमान चालीसा पढ़ने को लेकर पिटाई किए जाने की शिकायत की है शिकायत प्रबंधन की ओर से जांच की जा रही है लाल संस्थान में शांति का माहौल है।