बलरामपुर।सादुल्लाह नगर घर में घुसकर महिला को बेरहमी से पीटने के आरोप में 4 लोगों पर गंभीर मुकदमा दर्ज हुआ स्थानीय कस्बे में थाना परिसर के बिल्कुल पास बरई डीह मोहल्ले के निवासी रामप्रताप उर्फ भकोली ने तहरीर दिया है कि 11 दिसम्बर की रात लगभग 2:30 पड़ोसी आलोक पुत्र रामनिवास चोरी की नियत से घर में घुसा कमरों को खोलने की कोशिश करने लगा मगर कमरों में ताला लगा हुआ था इसलिए चाभी तकिए के नीचे ढूंढने लगा और रामप्रताप की पत्नी इंद्रावती के ब्लाउज में हाथ डाल दिया तभी उसकी नींद खुल गई इंद्रावती ने आवाज देकर रामप्रताप को जगाया दोनों ने मिलकर आलोक को पकड़कर घर के बाहर लाकर शोर मचाया शोर सुनकर आलोक के पिता रामनिवास माता सुमन व भाई रिंकू मौके पर पहुंच गए उक्त चारों ने रामप्रताप और उनकी पत्नी को लाठी डंडे से मारपीट कर अधमरा कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए घटना के संबंध मैं थाना सादुल्लाह नगर के थाना प्रभारी निरीक्षक बृजनंदन सिंह ने बताया कि रामप्रताप की तहरीर पर रामनिवास, सुमन ,आलोक और रिंकू के विरुद्ध धारा 323, 504, 506, 452 का मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही।