मेरठ । स्कूल के प्रधानाचार्य के खिलाफ कथित तौर पर अपने ही स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा की 11 की छात्रा (17) को नशीला पदार्थ देकर उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने रविवार को बताया कि हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में स्थित स्कूल में तैनात प्रधानाचार्य धनपाल (50) पिछली 23 नवंबर को स्कूल की तरफ से नौ छात्राओं को लेकर वृंदावन टूर पर गए थे ।
वही एक होटल में दो कमरे लिए गए थे जहा एक कमरे में बाकी सभी छात्रा थी और एक कमरे में वह छात्रा और प्रिन्सपल थे जहा कथित तौर पर कहा जा रहा है कि नशीली पदार्थ देकर प्रधानाचार्य ने उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया