संवाददाता इरफान कुरैशी
लखनऊ पुलिस आयुक्त एस0बी0 शिरडकर द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों की धर पकड़ में सरोजनीनगर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ (मध्य) क्षेत्र में थाना सरोजनीनगर ने आज दिनांक 11,12,22, को वादिनी मुकदमा की तहरीर पर स0,0092,21, धारा,363,366,354, भादवि व 7/8 पास्को एक्ट पंजीकृत किया गया था। जिसमें अभियुक्त अभिनय यादव व अपने साथी अर्जुन यादव के साथ वादिनी मुकदमा की नाबालिग पुत्री उम्र 15 वर्ष को कुत्ता टहलाते समय जबरदस्ती बैठा कर ले गये थे। अपहृता को पूर्वी में ही बरामद किया जा चुका है।व अभियुक्त अभिनय यादव को पूर्व में गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय की समक्ष में पेश किया जा चुका है।गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की है। इसी क्रम में(मध्य) डीसीपी राहुल राज, एडीसीपी मनीषा सिंह,एसीपी विनय कुमार द्विवेदी, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की पुलिस टीम लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना सरोजनीनगर प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार आर्य,के नेतृत्व में पुलिस टीम को हाथ लगी सफलता। अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।