संवाददाता इरफान कुरेशी
लखनऊ कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर दिशा निर्देश द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों की धर पकड़ में थाना दुबग्गा पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ के (पश्चिमी) क्षेत्र के थाना दुबग्गा के अन्तर्गत अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नर द्वारा चलाय जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत आज दिनांक 11,12,22 को थाना स्थानीय पर स0,180,22, धारा,379, भादवि में। 1 शातिर नकबजन मनीष सोनी उर्फ़ चम्पू पुत्र सुन्दरलाल सोनी नि0 545 KA/LB 054,राम बिहार कॉलोनी थाना पारा जनपद लखनऊ तथा स्थायी पता सुन्दरपुर उमरौली थाना बेहता गोकुल जनपद हरदोई। उम्र 29 वर्ष को मय 1 चोरी का मोबाइल समय 20,50 बजे दुबग्गा सब्जी मंडी गेट नंबर 04 के पास थाना दुबग्गा लखनऊ से गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी निरीक्षक सुखवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम को एक के बाद एक सफलता प्राप्त कर रही है। गिरफ्तार कर सफलता प्राप्त की।
इस क्रम (पश्चिमी) में,डीसीपी डा एस चन्नप्पा,एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिंह,एसीपी, दिलीप कुमार सिंह, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियों को धरपकड़ कर रही हैं। आज थाना दुबग्गा प्रभारी निरीक्षण सुखबीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता। अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।