ब्यूरो ऋषभ तिवारी
उन्नाव।एक दिन स्कूल न जाने पर मासूम बच्ची का सिर प्रधानाचार्य ने दीवाल पर पटका।जिससे बच्चे का सिर फट गया।परिजनों ने बच्चे का इलाज कराने के बाद थाने में प्रधानाचार्य के खिलाफ तहरीर दी है।
अचलगंज थाना क्षेत्र के गांव चंदीखेड़ा निवासी संतू गौतम की पुत्री अंशिका गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा तीन में पढ़ती है।शनिवार के दिन अंशिका विद्यालय पढ़ने गयी हुई थी। जहाँ उसे प्रधानाचार्य राघवेंद्र पटेल ने एक दिन विद्यालय न आने पर उसका सिर दीवाल पर पटक दिया जिससे बच्ची का सिर फट गया और बच्ची के सिर से खून बहने लगा।प्रधानाचार्य ने बच्ची को जातिसूचक गाली देते हुए विद्यालय से भगा दिया। घर आकर बच्ची ने अपनी माँ मोनी गौतम को पूरी कहानी बतायी।
परिजनों ने तुरन्त बच्ची का उपचार कराया और प्रधानाचार्य के खिलाफ थाने में तहरीर दी।
थाना प्रभारी हीरा सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर प्रधानाचार्य के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।