उत्तर प्रदेशताज़ा खबरेलखनऊ

युवा स्वरोजगार सड़क कामकाजी युवाओं को 15 सिलाई मशीन का वितरण सुनीता यादव डिप्टी मेयर गुरुग्राम के कर कमलों द्वारा

सामाजिक संस्था चाइल्डहुड एनहान्समेन्ट थ्रू ट्रनिंग एंड एक्शन (चेतना) एवं डिवाइस बुक ऑनलाइन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड व गुरुग्राम के उप महापौर सुनीता यादव जी के उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।



इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनीता यादव जी उप महापौर गुरुग्राम, निर्देशक चेतना संस्था संजय गुप्ता जी, सीईओ अमित डे जी उपस्थित रहे।

इस कड़ी में कार्यक्रम की शुरुआत में चेतना संस्था के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर राजेंद्र कुमार ने सभी आए मुख्य अतिथियों को कार्यक्रम के स्वरूप जानकारी साझा कि एवं चेतना संस्था डिवाइस ऑनलाइन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड की सहभागिता से गुरुग्राम के बादशाहपुर एवं जलवायु टावर के पास बसी झुग्गियों में पिछले 5 वर्षों से एजुकेशन व सशक्तिकरण पर संस्था कार्यरत है प्रोजेक्ट के अंतर्गत 300 बच्चों को सरकारी स्कूल के अलग-अलग कक्षाओं में दाखिला कराया गया और आज यह सभी बच्चे अलग-अलग कक्षाओं में अच्छे अंक के साथ पढ़ाई कर रहे हैं इस संबंध में युवाओं को सिलाई मशीन वितरण स्वरोजगार की तरफ दिशा दिखाती है!

इस कड़ी में सुनीता यादव जी उप महापौर गुरुग्राम ने कहा यह पहल युवाओं की स्वरोजगार एवं युवाओं के सशक्तिकरण में एक नई पहल है और मैं चेतना संस्था को आभार प्रकट करती हूं कि इसी प्रकार से समाज के अंतिम व्यक्ति तक उनके जागरूकता एवं एंपावरमेंट के लिए कार्यरत है और आज सिलाई मशीन युवाओं को दी जा रही है उन सभी से मैं गुजारिश करती हूं कि आप अपने रोजगार को बढ़ाएंगे एवं समाज में अपना नाम भी स्थापित करेंगे उन्होंने कहा मनीष मल्होत्रा डिजाइनिंग के फेमस नाम है और वह भी इसी प्रकार के सिलाई मशीन से ही काम करते हैं यह सिलाई मशीन आपके जीवन में एक नई रोशनी और आप को आगे बढ़ाने में मदद करेगी मैं सभी बालिकाओं से अपील करती हूं कि आप अपना पढ़ाई भी करो और सिलाई मशीन स्वरोजगार भी बढ़ाएं और अपने मां-बाप का नाम रोशन करें और समाज में अपना एक स्थान स्थापित करें इसमें हम सभी आपके सहयोग के लिए खड़े हैं और आगे भी इसी प्रकार से सहयोग करते रहेंगे।

इस कड़ी में चेतना संस्था के निर्देशक संजय गुप्ता जी मैं अपनी बातों में कहा की यह पहल गुरुग्राम के अलग-अलग* बस्तियों में शिक्षा जागरूकता सशक्तिकरण एवं बाल अधिकार से संबंधित कार्यक्रम की शुरुआत 2017 में की गई और सभी बच्चों को सरकारी स्कूलों में अलग-अलग कक्षाओं में दाखिला कराया गया और आज 5 वर्ष बाद यह बालिकाएं युवाओं के रूप में सभी को आदरणीय उपमहापौर गुरुग्राम के द्वारा सिलाई मशीन वितरित की जा रही है और मुझे आशा है कि अब युवा शक्ति इस सिलाई मशीन से अपना सम्मान एवं एक आईडेंटिटी डिग्निटी के साथ स्वरोजगार शुरू करेंगे और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति में मदद करेंगे। और इस कड़ी में डिवाइस बुक ऑनलाइन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ अमित डे जी ने अपनी बातों में कहा आज मुझे बहुत खुशी है कि जब हम लोगों ने 2017 में चेतना संस्था के साथ यह कार्यक्रम शुरू किया था उस समय सभी बच्चे 8 साल 9 साल 10 साल के थे आज युवा के रूप में अलग-अलग कक्षाओं में पढ़ाई कर रहे हैं एवं आज आदरणीय उपमहापौर गुरुग्राम के सहयोग से सभी युवाओं को सिलाई मशीन वितरित की जा रही है मुझे बहुत खुशी है और आगे भी अपने जीवन में सभी मुस्कुराते रहेंगे और जो भी सहयोग होगा हम लोग हमेशा करेंगे और मैं समाज से उन व्यक्तियों से अपील करना चाहता हूं कि आगे आकर समाज में जो बच्चे नहीं पढ़ पाते किसी कारणवर्ष से उनकी मदद करें और समाज के मुख्यधारा में जोड़ने में सहयोग करें। और इस कड़ी में जुबेदा 16 वर्षीय मैं बहुत खुश हूं कि मुझे सिलाई मशीन मिला है और चेतना संस्था द्वारा मैं 5 साल पहले स्कूल में दाखिला कराया गया आज में नौवीं कक्षा में पढ़ती हूं और मुझे सिलाई करने आती है लेकिन मेरे पास सिलाई मशीन नहीं था अब मेरे पास मशीन आ गया है मैं सिलाई भी करूंगी और अपने घर में मम्मी पापा के सहयोग करूंगी और मैं उससे अपना रोजगार शुरू करूंगी।

और इस कड़ी में 17 वर्षीय उजाला ने कहा मैं आज बहुत खुश हूं मुझे सिलाई मशीन चेतना संस्था के द्वारा मिला है और मैं अपने बहनों को भी सिलाई करना सिखाआऊंगी और अपने घर में आर्थिक रूप से मैं सहयोग करूंगी साथ ही अच्छे से काम सीख कर मैं अपना रोजगार शुरू करूंगी। और इस कार्यक्रम में 15 युवाओं को सिलाई* मशीन वितरित की गई एवं सभी युवाओं ने यह भरोसा दिलाया कि हम अपना रोजगार शुरू करेंगे और अपने साथ और भी लड़कियों को सिलाई सिखा कर उनको अपने साथ आगे बढ़ाएंगे।

रिपोर्ट – अमित कुमार शुक्ला

Shubham Tripathi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button