संवाददाता इरफान कुरैशी
लखनऊ कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर, दिशा निर्देश पर काम कर रही अमीनाबाद पुलिस हाथ लगी बड़ी सफलता। थाना अमीनाबाद लखनऊ पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 9,12,22, को थाना स्थानीय पर स0,128,22, धारा,498ए,302, भादवि व 3/4 डीपी, एक्ट 1 बनाम संदीप शर्मा पुत्र कैलाश शर्मा नि0 96 181 पुराना गणेश गंज थाना अमीनाबाद जनपद लखनऊ पति 2 कैलाश शर्मा नि0 मोहल्ला अमीनाबाद जनपद लखनऊ। नामित मुख्य अभियुक्त संदीप शर्मा उर्फ चिंटू शर्मा उपरोक्त को थाना अमीनाबाद पुलिस टीम द्वारा बलरामपुर अस्पताल के मुख्य गेट से समय 15:20 बजे गिरफ्तार किया। थाना हाजा पर आत्माराम पाठक पुत्र अम्रतलाल पाठक नि0 ग्राम चपरतल्ला इंदूर पखरपुर जिला बहराइच द्वारा स्वयं की पुत्री बबली उर्फ रोली जिसकी शादी अप्रैल 2015 में मुख्य अभियुक्त संदीप शर्मा उर्फ चिंटू शर्मा उपरोक्त के साथ हुई थी। तथा उसके ससुरालीजन द्वारा पीड़िता के साथ कम दहेज लाने और दहेज 500000 रुपए की मांग मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से मारपीट कर अभियुक्तगण द्वारा एक साथ मिलकर दो मंजिल छत के ऊपर से धक्का देकर हत्या कर देने के संबंध में तहरीर दी थी। गिरफ्तार कर के हाथ लगी बड़ी सफलता प्राप्त की। इस क्रम में (मध्य) डीसीपी एन चौधरी , एडीसीपी राजेश कुमार श्रीवास्तव, एसीपी योगेश कुमार, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार काम कर रही है। मालूम हो कि थाना अमीनाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता प्राप्त की है। अमीनाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण वीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता। अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।।