संवाददाता शिवम शर्मा
उन्नाव। जनपद के अंतर्गत आने वाले कोतवाली गंगा घाट का शनिवार उन्नाव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें कार्यालय के दस्तावेजों में मौजूद जानकारियों की जांच की गई एवं उसके बाद पुलिस अधीक्षक के द्वारा कोतवाली परिसर का पूर्ण रूप से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के उपरांत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को कार्यालय एवं थाना परिसर से संबंधित कुछ बातों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए और यह भी कहा कि हर आम जनता की फरियाद को सुना जाए और उस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए हर उस मामले को जल्द से जल्द निपटारा किया जाए। इसके उपरान्त उन्नाव पुलिस अधीक्षक के द्वारा थाना अचलगंज का भी अचौक निरीक्षण किया जिसमे थाना अचलगंज कोतवाली प्रभारी को भी संबंधित दिशा निर्देश देते हुए सभी मामलों को जल्द से जल्द निपटारा किया जाय और महिला अपराधो पर हर प्रकार से लगाम लगाने के भी निर्देश दिए है।