संवाददाता कोमल
उन्नाव।घर के बाहर खेलते समय बच्ची घर के पास बनी गहरी नाली में मुंह के बल गिर गई। नाक में चोट लगने से उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई।
अचलगंज थानाक्षेत्र के गांव कुर्मापुर गांव निवासी कंचन लोधी की डेढ़ साल की बेटी परी गुरुवार सुबह खेलते हुए पड़ोस में धुन्नी लोधी के घर के सामने पहुंच गई।
खेलते समय वह गहरी नाली में मुंह के बल गिर गई। नाक में चोट लगने से उसकी मौत हो गई। काफी देर तक नजर न आने पर परिजनों ने तलाश की तो नाली में उसका शव मिला।
परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।