संवाददाता इरफान कुरैशी लखनऊ
राजधानी लखनऊ के (पूर्व) इलाक़े थाना ठाकुरगंज पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता।आज दिनांक ,
17,11,22, को मुखबिर की सूचना पर हत्या कर फरार वांछित आरोपीयों में मुन्ना सोनी उर्फ दिनेश कुमार सोनी पुत्र राज कुमार सोनी नि0 464,88,सदन तहसीनगंज थाना ठाकुरगंज लखनऊ उम्र 42 वर्ष को तहसीलगंज तिराहे से गिरफ्तार किया। थाना ठाकुरगंज पर पंजीकृत मु0अ0स0,537,22, धारा,147,148,149,302,307,324,504, भादवि पंजीकृत किया। थाना प्रभारी विजय कुमार यादव ने सूझबूझ के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार करके सफलता प्राप्त की। इसी क्रम में,डीसीपी (पूर्व) एस चिन्नप्पा,एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा,एसीपी इंद्र प्रकाश सिंह, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है।आज थाना ठाकुरगंज थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार यादव नेतृत्व में पुलिस टीम ने सफलता प्राप्त की है। अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।