संवाददाता इरफान कुरैशी लखनऊ
राजधानी लखनऊ के (पूर्व) इलाक़े थाना ठाकुरगंज पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता।आज दिनांक ,
17,11,22, को मुखबिर की सूचना पर माल रोड वरावन कला महात्मा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंस एंड हॉस्पिटल में धोखाधड़ी यू जालसाजी व फर्जी दस्तावेज तैयार करने के आरोपियों में से तीन आरोपी क्रमश 1 गुलरेज आलम खां पुत्र अब्दुल मन्नान खां। 2 पूनम किशोरी पत्नी स्व गोपाल जी केसरी। 3 नीतू गौतम पत्नी व्रज किशोर निवासी पावर हाऊस कॉलोनी 68 अम्रपाली योजना थाना दुबग्गा लखनऊ उम्र 35 वर्ष को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से संस्था का पंपलेट व बुकलेट एडमिशन फॉर्म फीस बुकलेट। मु0अ0स0,614,22, धारा, 342 506,504,406,419, 420,467,468,471, भादवि पंजीकृत किया। थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार यादव नेतृत्व में पुलिस टीम को एक के बाद एक सफलता प्राप्त कर रही है। गिरफ्तार करके सफलता प्राप्त की। इसी क्रम में,डीसीपी (पूर्व) एस चिन्नप्पा,एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा,एसीपी इंद्र प्रकाश सिंह, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है।आज थाना ठाकुरगंज थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार यादव नेतृत्व में पुलिस टीम ने सफलता प्राप्त की है। अभियुक्त व अभियुक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।