संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव/बीघापुर।भगवंत नगर विधायक आशुतोष शुक्ला विकास खंड बीघापुर की ग्राम पंचायत पांडेयपुर ,निहाली खड़े , रौतापुर की गौशालाओं का औचक निरीक्षण निरक्षण किया।इस दौरान उपस्थित ग्राम विकास अधिकारी , पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए की ज्यादा से ज्यादा गोवशो को सुरक्षित किया जाए तथा इनको कोई बीमारी ना हो सके। गोवंशों की देखभाल भाल अच्छी तरह से की जाए तथा गौशाला में साफ सफाई ,भूसे एवं हरे चारे की समुचित व्यवस्था की जाए।
उन्होंने कहा गायों को चारे की कमी ना होने पाए। गायों को पूर्ण रुप से ध्यान रखा जाए। भगवंत नगर के विधायक आशुतोष शुक्ला ने गायों को फल खिलाया । इस दौरान वहाँ उपस्थित लोगों से बात चीत करी और लोगो की समस्याओं की जानकारी ली। अधिकारीयों को सख्त आदेश दिया। लोगों की समस्याओं का तुरंत निवारण किया जाए।