संवाददाता इरफान कुरैशी
राष्ट्रीय पक्षी दिवस के अवसर पर 12 नवंबर दिन शनिवार लखनऊ प्राणी उद्यान में राजधानी के कुछ स्कूल के बच्चों ने चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया रंग बिरंगे चित्रों ने वहां मौजूद लोगों का मन हर्षित कर दिया।इस राष्ट्रीय पक्षी दिवस को भारत के मशहूर पक्षी विज्ञानी और प्रकृतिवादी डॉक्टर सालिम अली के जन्म दिवस पर भारत सरकार ने राष्ट्रीय पक्षी दिवस के रूप में मनाने के लिए इस दिवस को घोषित किया था।
इस प्रतियोगिता को शिक्षा प्रभाग द्वारा क्ले मेकिंग प्रतियोगिता तथा पक्षियों की चित्र प्रदर्शनी की रूपरेखा तैयार की गई थी।
राजधानी के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने रंग बिरंगी चिड़िया बनाई और प्रदर्शनी का आनंद लिया। शिक्षा अधिकारी श्रीमती नीना कुमार ने इस समारोह में शामिल लोगों के साथ बच्चों को पक्षियों के बारे में सभी तरह की रोचक जानकारी दी और पक्षियों का हमारे जीवन में क्या महत्व है क्यों पक्षी भी जरूरी हैं विस्तार से बताया। विशेष अतिथि श्रीमती नीरजा, विशेष सचिव, राज्य कर द्वारा तालियों की गड़गड़ाहट के बीच पुरुस्कार दिया गया।जिनमे जूनियर वर्ग के प्रथम विजेता सुशांत _एमेकस अकादमी, द्वितीय विजेता रंजन_होर्नर कॉलेज, तृतीय विजेता चिरांश रहे तथा सीनियर वर्ग में प्रथम शमीमा खातून, द्वितीय शिवम कुमार,अमीनाबाद इंटर कॉलेज, तृतीय विजेता दिव्या सिंह रहे।सांत्वना पुरस्कार रुचि गुप्ता और रुद्र कश्यप को मिला।
शिक्षा अधिकारी नीना कुमार ने बताया कि प्राणी उद्यान में छात्रों के हुनर,आर्ट,और उनके अंदर की हर एक कला को देश के सामने लाने के लिए हर इस तरह के मौके को उत्सव में मनाने का भरसक प्रयास लगातार जारी किया जाता है आगे भी इसी तरह के उत्सव और प्रतियोगिता में छात्रों को सम्मानित करने का कार्य जारी रहेगा।