संवाददाता इरफान कुरैशी
लखनऊ। पुलिस कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर, द्वारा चलाया जा रहा अभियान में अपराधियों की धरपकड़ में गुडम्बा पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ (उत्तरी) डीसीपी एस एम कासिम आब्दी, एडीसीपी अभिजीत आर शंकर, एसीपी विजय राज सिंह, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार काम कर रही हैं।
इस क्रम में आज थाना गुडंबा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दिनांक 113,11,22 को रजौली पारा रोड से एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर कुर्सी रोड की तरफ आता दिखा जो संदिग्ध उक्त व्यक्ति को रुकने का इशारा दिया हड़बड़ा कर भागने का प्रयास किया वह गिर गया पुलिस बल ने घेर करके उसको पकड़ लिया प्रतीत हो रहा था दिया नाम पूछने पर अपना नाम सतीश तिवारी उर्फ मनीष पुत्र महाराज तिवारी उम्र 19 वर्ष नि0 हाल पता रामचन्द्र का किराए का मकान पैकरामऊ थाना गुडंबा जनपद लखनऊ मूल पता ग्राम धानपुर थाना कोतवाली जिला बस्ती बताया मोटरसाइकिल के कागज दिखाने कासिर रहा भागने का कारण पूछा तो बताया साहब यह मोटरसाइकिल लगभग मैंने एक मां पहले पहाड़पुर चौराहे से चोरी की थी। थाना गुडंबा पर मुकदमा संख्या,489,22, धारा,411, भादवि में पंजीकृत किया। थाना प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार राय की नेतृत्व में पुलिस टीम क्षेत्र में लगातार एक के बाद एक सफलता प्राप्त कर रही है। थाना प्रभारी ने सूझबूझ के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की है।
अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नर द्वारा चलाय जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत आज थाना गुडम्बा प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार राय नेतृत्व में पुलिस टीम को हाथ लगी बड़ी सफ़लता। अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।