ब्यूरो ऋषभ तिवारी
उन्नाव। घर से किशोरी हुई लापता व लाखो के जेवर भी हुए चोरी।घर की छत पर मिले खून के दाग।
माखी थाना क्षेत्र के गाँव रामनगर निवासी राजाराम के घर हुई लाखो की चोरी व उनकी नाबालिग लड़की पिंकी भी हुई गायब।राजाराम जब सुबह खेत से आये तो उन्होंने घर का सामान अस्तव्यत पड़ा देखा और घर से उनकी पुत्री पिंकी भी गायब थी।घर की छत पर खून के दाग भी पड़े मिले।घर से नगदी समेत लाखो के जेवब गायब थे।
सूचना पर पुलिस बल के साथ पहुँचे सफीपुर सीओ ने फोरेंसिक टीम बुला कर खून के सैम्पल लिए और डॉग स्क्वायड को बुलाकर छानबीन कराई।पुलिस गाँव के ही चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पीड़ित ने तहरीर में बताया-
राजाराम ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि मैं रात में खेत गया हुआ था मेरी पत्नी व छोटी बेटी बाहर लेटी हुई थी बड़ी पुत्री पिंकी घर के अंदर थी।पत्नी जब सुबह उठी तो घर का सामान बिखरा हुआ पाया और पुत्री गायब थी।घर पर जाकर देखा तो खून के दाग पड़े मिले । राजाराम ने पुलिस को बताया कि या तो मेरी पुत्री पिंकी को चोर अपहरण कर के ले गए या फिर पुत्री ने ही चोरी कोई साजिश रची है।