संवाददाता इरफान कुरैशी
राजधानी लखनऊ के (पश्चिम) क्षेत्र में थाना ठाकुरगंज पुलिस चेकिंग अभियान 7 बसों को किया सीज ।आज दिनांक ,
10,11,22, को शनिदेव मंदिर कला कोठी व गुलालाघाट रोड पर खड़े अवैध डग्गामार 7 बसों को 207 मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत सीज आवश्यक कार्रवाई की गई है। वाहन संख्या, यूपी 45 टी 5422, यूपी 45 1796, यूपी 45 टी 1383, यूपी 45 टी 9887, यूपी 31 एटी 4319, यूपी 34 टी 9475, यूपी 31 टी 7934 ठाकुरगंज पुलिस ने डग्गामार अवैध तरीके से विभिन्न जनपदों में चलने वाली 7 बसों को किया सीज। इसी क्रम में,डीसीपी (पश्चिम) एस चिन्नप्पा,एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा,एसीपी इंद्र प्रकाश सिंह, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है।आज थाना ठाकुरगंज थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार यादव नेतृत्व में पुलिस टीम ने सफलता प्राप्त की है।