ब्यूरो ऋषभ तिवारी
उन्नाव।शहर के विशाल पैलेस में मनाया गया एमएलसी रामचन्द्र प्रधान का जन्मदिन।कार्यकर्ताओ ने दी एमएलसी को बधाई।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को शहर के गदनखेड़ा स्थिति विशाल पैलेस में लखनऊ उन्नाव एमएलसी रामचन्द्र प्रधान का जन्मदिन केक काटकर बड़ी धूमधाम से मनाया गया।उनके लम्बी आयु की कामना की।
भारतीय जनता पार्टी उन्नाव के वरिष्ठ कार्यकर्ता के के वर्मा तथा अन्य पदाधिकारीयो ने एमएलसी के जन्मदिवस के अवसर पर एमएलसी रामचन्द्र प्रधान को केक खिलाकर जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी का धन्यवाद भी किया।
जिले के प्रसिद्ध मंदिर चंद्रिका देवी के दर्शन किये-
एमएलसी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर जिले के बक्सर में स्थित मां चंद्रिका देवी के पौराणिक मंदिर में दर्शन- पूजन एवं हवन कर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित कर सेवादारी की।
इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ बीजेपी नेता के के वर्मा ,राजेश ठेकेदार, संजय प्रधान, ऋषभ तिवारी समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।