संवाददाता सचिन पाण्डेय
कर्म क्रांति सेवा फाउंडेशन रजिस्टर्ड परिवार द्वारा दोपहर में एक सौ इक्कीस निराश्रित जरूरतमंदों में ताजा भोजन बांटा गया
जिसमे छोला चावल बना कर हनुमान मंदिर के पास बैठे निराश्रित जनों को खिलाया गया
कर्म क्रांति सेवा फाउंडेशन टीम ने महिला मोर्चा गठन करने के साथ साथ सामाजिक कार्यों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जिससे महिलाओ बहनों के अंदर एक नई ऊर्जा आई और उन्होंने संकल्प किया की कर्म क्रांति सेवा फाउंडेशन द्वारा प्रत्येक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगी और जनपद में नया आयाम स्थापित करेंगी
रेनू वर्मा जी अध्यक्षता में आरती वर्मा ,नीतू तिवारी , सविता शुक्ला ,तनु,तिवारी ,जयंती शुक्ला ,मंजू गुप्ता ,शालू तिवारी ,सुषमा देवी जी ने भोजन वितरित किया साथ ही साथ इस मौके पर अध्यक्ष और संस्थापक श्री चेतन मिश्रा जी के साथ महेंद्र वर्मा , युवांग पटेल ( राजा ) ,सुरेंद्र वर्मा , कुलदीप पांडे ,अशोक दिक्षित आदि लोग भी उपस्थित रहे !!