संवाददाता इरफान कुरैशी
राजधानी लखनऊ के (पश्चिम) इलाक़े थाना तालकटोरा के अन्तर्गत अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कमिश्नर के निर्देशों द्वारा चलाय जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत आज थाना तालकटोरा पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार करके सफलता प्राप्त की है। दिनांक 9,11,22 को समय 22:05 बजे मून इंजीनियरिंग एंड कन्सट्रक्सन वर्कशॉप राजाजीपुरम के पास से 3 नफर अभियुक्त 1 सोहेल पुत्र अयूब उम्र 19 वर्ष 2 रईस पुत्र मोमत्ता उम्र 19 वर्ष 3 झुल्लर पुत्र शरीफ निवासी मेहंदी वाली मजार यासीन गंज थाना सहआदतगंज लखनऊ उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से दो मेन होल के ढक्कन एक तराजू 1 किलो का बाट व एक्सिलिया बरामद किया। थाना स्थानीय पर मु0अ0स0,289,22,धारा,379,411,भादवि पंजीकृत किया। गिरफ्तार करके हाथ लगी बड़ी सफलता। ज्ञातव है कि जब से वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराधीयों का धर पकड़ अभियान छेडा है। इस क्रम में पुलिसकर्मी सक्रिय दिख रहे है। लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रहे है,
इसी क्रम में (पश्चिम) डीसीपी एस चिन्नप्पा,एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा,द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसके तहत। आज थाना तालकटोरा प्रभारी निरीक्षक रिकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, अभियुक्तों को गिरफ्तार, कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।