संवाददाता इरफान कुरैशी
लखनऊ पुलिस कमिश्नर एस बी शिरडकर द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों की धर पकड़ में थाना सुशान्तगोल्फ सिटी पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ के (दक्षिणी) क्षेत्र के थाना सुशान्तगोल्फ सिटी के अन्तर्गत अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नर द्वारा चलाय जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत दिनांक 10,11,22,को चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन एवं क्षेत्र में मौजूद थे तभी निलमथा अण्डरपास के पास 2 संदिग्ध व्यक्ति हम पुलिस वालों को देखकर छिप रहे थे। तभी हम पुलिस वालों को शक हुआ कि उक्त दोनों व्यक्ति संदिग्ध लग रहे थे उन व्यक्तियों के पास पहुंचकर पकड़ लिया। नाम पूछा गया तो अपना नाम अनूप यादव पुत्र रामचंद्र यादव उम्र 26 वर्ष 2 रामचंद्र कनौजिया पुत्र शम्भू नि0 हसनपुर खेवली थाना सुशांत गोल्फ सिटी उम्र 35 वर्ष को जामा तलाशी लेने पर पांच मोबाइल बरामद हुए। मु0अ0स0,579,22, धारा,411, भादवि थाना सुशांतगोल्फ सिटी लखनऊ में वांछित अभियुक्तगणों थाना प्रभारी शैलेंद्र गिरी ने बड़ी सूझबूझ के साथ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की। थाना प्रभारी निरीक्षण शैलेंद्र गिरी के नेतृत्व में पुलिस टीम को एक के बाद एक सफलता प्राप्त हो रही है। वही अपराधियों के हौसले हुए पस्त। गिरफ्तार कर हाथ लगी बड़ी सफलता। मालूम हो कि इसी क्रम में ,डीसीपी राहुल राज, एडीसीपी मनीषा सिंह, एसीपी सुश्री स्वाती चौधरी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियों को धरपकड़ कर रही हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र गिरी की नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।