उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त उत्तरी एस. एम. कासिम आब्दी व अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी अभिजित आर शंकर तथा सहायक पुलिस आयुक्त अलीगंज महोदय आशुतोष कुमार के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक अख्त्यार अहमद अंसारी के नेतृत्व में थाना सैरपुर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 131/2022 धारा 147/148/149/323/504/506 भादवि का नाम रवि यादव आदि थाना सैरपुर की विवेचना उपनिरीक्षक आलोक कुमार यादव द्वारा की जा रही है !
विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर मुकदमा से सम्बंधित अभियुक्त रवि यादव पुत्र राम मिलन यादव, निवासी – ग्राम इमलिहा पुरवा नरहरपुर थाना सैरपुर पुलिस लखनऊ ने उसके गांव के पास से दिनांक 08/11/2022 को समय करीब 13:45 बजे गिरफ्तार किया गया और पुलिस के पूछने पर अभियुक्त ने अपना नाम रवि यादव बताया। कि कल दिनांक 07/11/2022 को सुबह मेरा भाई अमित यादव दूध लेने जा रहा था तो विपक्षी सुजीत कुमार यादव के चाचा का कुत्ते ने मेरे भाई पर काटने को दौड़ा जिसकी शिकायत मेरे भाई ने की तो विपक्षीगण आमादा फौजदारी हो गए तो मेरे भाई ने मुझे बताया कि सुजीत कुमार यादव आदि ने मेरे साथ झगड़ा कर रहे हैं मैं तुरंत तमंचा लेकर घटना स्थल पर पहुंचा तो मेने तमंचा निकला तो विपक्षी सभी भाग गए जो मुझसे तमंचा बरामद हुआ है और यह तमंचा था और मेने कल विपक्षियों को धमकाने के लिए दिखाया था और पुलिस के द्वारा विधिक कार्यवाही पूर्ण कर उसको माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –
1 – रवि यादव पुत्र राम मिलन यादव निवासी- ग्राम – इमलिहा पुरवा नरहरपुर, थाना – सैरपुर लखनऊ।
बरामद माल-
एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1- उपनिरीक्षक – आलोक कुमार यादव।
2- उपनिरीक्षक – धर्मराज सिंह।
3- कांस्टेबल – 7428 दीलीप द्विवेदी।
4- कांस्टेबल – 7443 रवि भूषण।
रिपोर्ट – अमित कुमार शुक्ला